रायपुर : मुख्यमंत्री को बधाई देने त्रिवेणी संगम राजिम के युवा भी पहुंचे…
Last Updated on 12 months by City Hot News | Published: December 12, 2023
रायपुर (CITY HOT NEWS)//
छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम राजिम से युवाओं की टीम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिलने पहुना पहुंचे। उन्हांेने श्री साय का सम्मान करते हुए उन्हंे शुभकामनाएं दी। रिकेश साहू, युवराज साहू एवं लोकेश सोनी ने बताया कि हम सभी युवा बहुत ही उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजिम को विकास की एक नई ऊचाईयां मिलेगी।
सरगुजा से पहुंचे सौंडिक समाज ने मुख्यमंत्री को किया सम्मानित
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिलने आज अंबिकापुर से सौंडिक समाज के प्रतिनिधि रायपुर पहुंचे। उन्होंने श्री साय जी का पुष्प गुच्छ से सम्मान करते हुए हुए कहा कि आपके मुख्यमंत्री बनने से क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है। समाज के प्रतिनिधि श्री बिजेंदर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मिलने को बेताब थे। हम 40 लोग आज ही रायपुर आए हैं और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि श्री साय क्षेत्र के विकास में सदैव लगे रहते हैं, आगे भी अब इनका स्नेह क्षेत्र वासियों को मिलेगा।