MP Next CM Updates: इंतजार की घड़ियां खत्म! मोहन यादव होंगे एमपी के नए सीएम: BJP विधायक दल की बैठक में फैसला; उज्जैन दक्षिण से हैं विधायक..

भोपाल।मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। भोपाल स्थित BJP के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं।

मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। वे एमपी के सीएम होंगे।
इसके पहले मध्य प्रदेश के भोपाल में आज शाम 4 बजे होने जा रही पर्यवेक्षकों और विधायक दल की बैठक के बाद यह साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश का नया सीएम कौन होगा। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सीएम पद को लेकर शिवराज सिंह चौहान नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेताओं के नाम की चर्चा चलती रही। आज इसको लेकर संशय खत्म हो जाएगा।