भिलाई की बेटी ने ससुराल में फांसी लगाकर की खुदकुशी:मासूम बेटे ने देखा कि पिता ने मां का गला दबाया, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

भिलाई// भिलाई की बेटी ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर अपने ससुराल बसना में खुदकुशी कर ली। जैसे ही इसकी सूचना मायके वालों को हुई वो सीधे बसना पहुंचे। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की उसकी बहन को दहेज के लालच में मारा गया है। पुलिस ने आरोपी पति व सास ससुर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मृतका का भिलाई में आज अंतिम संस्कार किया गया।

वैशाली नगर भिलाई निवासी गौरव वर्मा पिता दिनेश राज वर्मा (31 साल) ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन सौम्या सलूजा की शादी दिसंबर 2013 में पूरे रीति रिवाज से बसना निवासी गौरव सलूजा पिता रंजीत सलूजा के साथ की थी। शादी में उसके पिता ने हैसियत के मुताबिक 15 तोला सोना, ढाई लाख रुपए नगद व दहेज का पूरा सामान भी दिया था। शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन कुछ महीने बाद पति सहित सास ससुर व ननद उसे कम दहेज लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

शव को मुक्तिधाम ले जाते हुए परिजन

शव को मुक्तिधाम ले जाते हुए परिजन

हद तो तब हो गई जब उन्होंने 25 लाख रुपए की डिमांड को लेकर बहन को बुरी तरह मारा। जब बहन ने अपना दर्द पिता को बताया तो पिता ने दामाद गौरव सलूजा के अकाउंट में 10 लाख रुपए डाले। इतना करने के बाद भी उनकी प्रताड़ना कम नहीं हुई। इस दौरान 2014 में उसकी बहन को एक बेटा हुआ। इसके बाद गौरव का दूसरी महिला से अवैध संबंध के बारे में बहन को पता चला। जब उसने विरोध किया तो वो उसे और प्रताड़ित करने लगा। इसके बाद सौम्या ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया।

घर व मोहल्ले में पसरा मातम

घर व मोहल्ले में पसरा मातम

साल 2017 में दूसरा बेटा होने के बाद गौरव ने सौम्या को जान से मारने की धमकी देते हुए गला दबाया और बुरी तरह पीटा। 1 दिसंबर 2023 को उसकी बहन का फोन आया कि ये लोग उसे मार डालेंगे। इस पर गौरव ने बसना पुलिस को फोन किया। 112 की टीम वहां पहुंची। उन्होंने देखा कि सौम्या को काफी चोटे आईं थी। मामला किसी तरह बीच बचाव के बात शांत हुआ। इसके बाद 8 दिसंबर 2023 को गौरव ने बहन के मोबाइल का स्टेटस देखा कि उसने अपने दोनों बच्चों का नाम और मां पिता को सौरी कहते हुए लिखा आई एएम क्विट। इसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गौरव जब परिवार के साथ बसना पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन की मौत हो गई है।

हत्या का आरोप, बेटे ने देखा गला दबाते हुए

गौरव ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने खुदकुशी नहीं की है। उसके बहनोई और ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या की है। गौरव का कहना है कि उसके भांजे ने अपने पापा को मां का गला दबाते हुए देखा है। बहन के शरीर में चोट के निशान हैं। गौरव ने बसना थाने में शिकायत के बाद बहन के शव को अपने सुपुर्दगी में लिया और वैशाली नगर लेकर आए। शनिवार को रामनगर मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

विधायक रिकेश सेन ने लिया मामले में संज्ञान

इस पूरे प्रकरण में बसना पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। ससुराल वालों की गिरफ्तारी नो होने पर गौरव ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से मदद की गुहार लगाई। रिकेश सेन ने तुरंत पुलिस प्रशासन में बात की। इसके बाद सौम्या के पति गौरव सलूजा उर्फ सन्नी, ससुर रंजीत सलूजा और सास संगीता सलूजा के खिलाफ दहेजा हत्या के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है।