बिलासपुर में फीस के नाम पर 2.50 लाख की डिमांड: बीएड स्टूडेंट्स ने मचाया हंगामा, कॉलेज प्रबंधन पर अवैध वसूली का आरोप, कलेक्टर से शिकायत…

Last Updated on 12 months by City Hot News | Published: December 6, 2023

बिलासपुर// बिलासपुर में बीएड में एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। कॉलेज प्रबंधन के इस मनमाने रवैए से नाराज स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा मचाया। साथ ही कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कॉलेज पर फीस के नाम पर 2.50 लाख रुपए लेने का आरोप लगा है। पूरा मामला जीटीबी कॉलेज का है।

दरअसल, कॉलेजों में बीएड में एडमिशन का दौर चल रहा है। पहला और दूसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद थर्ड काउंसिलिंग के लिए स्टूडेंट्स को पांचवा मौका दिया गया है। इसके लिए स्टूडेंट्स कॉलेज का चक्कर काट रहे हैं।

कॉलेज प्रबंधन पर एडमिशन के नाम पर अवैध फीस वसूली करने का आरोप लगाया गया है।

कॉलेज प्रबंधन पर एडमिशन के नाम पर अवैध फीस वसूली करने का आरोप लगाया गया है।

कॉलेज हुआ आवंटन, फीस के नाम पर अवैध वसूली
शहर के कई स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग के बाद फरहदा स्थित जीटीबी ग्रुप आफ कॉलेज में एडमिशन का मौका दिया गया है। लिहाजा, स्टूडेंट्स पिछले कुछ दिनों से कॉलेज के नेहरू नगर स्थित ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं।

फीस के नाम पर 2.50 लाख की डिमांड
बुधवार को स्टूडेंट्स कॉलेज के ऑफिस पहुंचे, तब उन्हें स्टाफ ने बताया कि एडमिशन के लिए उन्हें ढाई लाख रुपए जमा करना होगा। यह सुनकर छात्रों के आंखें चौंधिया गई। बीएड के लिए एडमिशन फीस महज 30 से 40 हजार रुपए के बीच है। जब छात्रों ने स्टाफ से पूछा तब उन्हें मैनेजमेंट कोटे के नाम पर पैसे की डिमांड की बात कही गई।

छात्र-छात्राओं ने इस मामले की कलेक्टर से शिकायत की है।

छात्र-छात्राओं ने इस मामले की कलेक्टर से शिकायत की है।

छात्रों ने मचाया हंगामा फिर शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
कॉलेज में मनमानी फीस वसूली की जानकारी मिलते ही छात्रों ने दफ्तर में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य से मिलकर अपनी बात रखने की मांग की, लेकिन प्राचार्य ऑफिस ही नहीं पहुंचे थे। स्टाफ से बहस के दौरान छात्रों ने हंगामा मचाया, लेकिन स्टाफ उनकी नहीं सुनी। तब छात्रों की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंच गई।

छात्र राहुल शर्मा और स्वाति सिंह ने बताया कि बीएड में एडमिशन के लिए राज्य सरकार ने नियम तय किया है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन मनमानी कर अवैध फीस वसूली कर रहे हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से की है और जांच कर कार्रवाई करने की मांग भी की है।