2 दिन पहले जन्मी बच्ची ने पिता को खोया: रायपुर में अस्पताल के बाहर ट्रक ने कुचला, इसी हॉस्पिटल में भर्ती है पत्नी और नवजात…
Last Updated on 12 months by City Hot News | Published: November 23, 2023
रायपुर// रायपुर में 2 दिन पहले जन्मी बच्ची ने सड़क हादसे में अपने पिता को खो दिया। मेकाहारा के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया। सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। इसी अस्पताल में उसकी 2 दिन पहले जन्मी बच्ची और पत्नी एडमिट भी हैं।
मामला मौदहापारा थाना इलाके का है। जहां गुरुवार सुबह टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला था। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक का पीछा करते हुए उसे करीब 1 किलोमीटर आगे से पकड़ लिया है।
ये पूरी घटना रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के सामने की है।
तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर कुचला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धरमपुरा का रहने वाले 30 साल के खिलावन पटेल की पत्नी ने 2 दिन पहले बच्ची को जन्म दिया है। खिलावन पटेल उनकी देखरेख के लिए कुछ दिनों से अस्पताल में ही रह रहा था। इसी दौरान गुरवार की सुबह करीब 5 बजे वह अस्पताल के बाहर ही चाय पीने पहुंचा था।
खिलावन पटेल चाय पीते हुए आसपास मौजूद लोगों से बात कर रहा था। इसी दौरान घड़ी चौक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में उसका सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचला गया। वहीं हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार होने के लिए ट्रक लेकर भागने लगा।
ट्रक के पहिए में खून के धब्बे भी दिखाई हदिए।
1 किलोमीटर के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा
ट्रक लेकर भागने के दौरान वहां मौजूद एक ठेले वाले ने ट्रक ड्राइवर को रोकने की कोशिश भी की। ड्राइवर जब भाग निकला तो उसने पुलिस को तत्काल हादसे की सूचना दी जिसके बाद मौदहापारा थाने की पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक का पीछा किया। करीब 1 किलोमीटर आगे 57 साल के आरोपी ट्रक ड्राइवर लीलाधर प्रधान को स्टेशन रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
मृतक दो बच्ची का पिता था। वो पेशे से ड्राइवर का काम करता था।
दो बच्ची का पिता था मृतक
जानकारी के मुताबिक, मृतक खिलावन की एक और बच्ची 2 साल की है। वहीं उसकी दूसरी बच्ची का जन्म मंगलवार को ही हुआ था। अस्वस्थ होने की वजह से मां और पैदा हुई बच्ची अभी भी अस्पताल में एडमिट है। वहीं धरमपुरा गांव के सरपंच गोपी राम यादव ने बताया कि खिलावन मेहनती युवक था।
बच्ची के जन्म से वह काफी खुश भी था। वो किसी IAS अफसर के लिए निजी तौर पर गाड़ी चलाने का काम करता था। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। सरपंच ने मांग करते हुए कहा कि आरोपी ट्रक ड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही मृतक के परिवार को भी मुआवजा मिलना चाहिए।
सूचना पर पेट्रोलिंग टीम ने भाग रहे आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है पुलिस
इस मामले में मौदहापारा थाना प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने बताया सूचना पर पेट्रोलिंग टीम ने भाग रहे आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को जब्त किया गया है। मामले में जांच करते हुए पुलिस आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।