2 कार की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत:बेटी और दामाद रायपुर रेफर, आमने-सामने से टकराई थी दोनों गाड़ियां…

दुर्ग// दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। हादसे में बेटी और दामाद घायल हो गए हैं जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है। एक बेटी का भी इलाज जारी है।

कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सोमवार को ऑल्टो कार से सभी दुर्ग से बेमतरा जा रहे थे तभी धमधा रोड पर मेडेसरा गांव के पास सामने से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई।

यमुना प्रसाद तिवारी बीएसपी कर्मी थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक यमुना प्रसाद तिवारी बीएसपी कर्मी थे हादसे में उनकी पत्नी सुषमा तिवारी की भी मौत हो गई। लोगों की मदद से पहले सभी को जिला अस्पताल लाया गया था।
बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना हुई उसी दौरान दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाने में देर हो गई। दोनों शवों को देर शाम लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है।

नंदिनी थाने का निरीक्षण करते एसएसपी दुर्ग।
मंगलवार यानी आज 14 नवंबर को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।