जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में अतिरिक्त वोटिंग मशीनों का किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: November 10, 2023
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत जिले में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों के कमीशनिंग उपरांत सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त मशीनों की मांग पर आवश्यक वोटिंग मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। अतिरिक्त ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों के प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में आवश्यक कंट्रोल यूनिट, बेलेट यूनिट एवं व्हीव्हीपेट यूनिट का सभी रिटर्निंग अधिकारियों की मांग संख्या के अनुसार रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें चारांे विधानसभा हेतु कुल 51 कन्ट्रोल यूनिट, 93 बेलेट यूनिट एवं 128 व्हीव्हीपेट यूनिट का रेंडमाइजेशन हुआ। कलेक्टर कार्यालय में हुई इस रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे, जिला मास्टर ट्रेनर डॉ एम एम जोशी एवं चारों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सहित राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी थे।
गौरतलब है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत विगत 7 नवम्बर से 09 नवम्बर 2023 तक ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के कमीशनिंग कार्य पूर्ण किया गया। जिसके उपरांत सभी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतदान कार्य पूर्ण कराने हेतु अतिरिक्त वोटिंग मशीनों की मांग पर आवश्यक बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व व्हीव्हीपेट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन आज किया गया। विधानसभावार एलॉट किये गए इन वोटिंग मशीनों का 11 नवम्बर 2023 को प्रेक्षक एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जाएगा। तत्पश्चात उक्त मशीनों को जिला कार्यालय परिसर स्थित वेयरहाउस से झगरहा आईटी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में परिवहन किया जाएगा।