डेटिंग रियलिटी शो में पहुंची बिलासपुर की श्रद्धा तिवारी: परफेक्ट पार्टनर की तलाश करते ‘टेंपटेशन आईलैंड इंडिया’ में आएंगी नजर…

रायपुर// 3 नवंबर को जिओ सिनेमा पर डेटिंग रियलिटी शो टेंप्टेशन आईलैंड इंडिया की शुरुआत हो गई है। इसमें कई सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली श्रद्धा तिवारी भी शो का हिस्सा है। श्रद्धा फ्लाइट अटेंडेंट के साथ एक्ट्रेस है।

श्रद्धा ने बताया है कि इस शो में अपना हमसफर ढूंढने के लिए आई है। शो में आने से पहले वे कैजुअल डेटिंग कर रही थी, लेकिन अब रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है। इस शो में परफेक्ट पार्टनर की तलाश में आई हैं।

रियलिटी कपल शो टेंप्टेशन आईलैंड इंडिया शो के दौरान श्रद्धा तिवारी

रियलिटी कपल शो टेंप्टेशन आईलैंड इंडिया शो के दौरान श्रद्धा तिवारी

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

श्रद्धा तिवारी ने बॉलीवुड में डेब्यू ‘अगर तुम मिल जाओ’ मूवी के साथ की है। इसके अलावा श्रद्धा ने ‘कुमकुम भाग्य’ , ‘ये जादू है जिन का’ एकता कपूर के सीरियल नागिन सीजन 5 में काम किया है। इसके साथ ही ब्रह्मराक्षस सीजन 2 ,प्यार तूने क्या किया सीरियल में काम किया है। श्रद्धा ने काफी कम समय में ने बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों के साथ स्क्रीन शेयर किया है।

श्रद्धा ने कई सीरियल ने काम किया है।

श्रद्धा ने कई सीरियल ने काम किया है।

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स

बिलासपुर की रहने वाली श्रद्धा तिवारी के सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोवर्स है। इंस्टाग्राम में श्रद्धा के 1लाख 15 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। श्रद्धा ने एक्टिंग, मॉडलिंग के साथ ही zee म्यूजिक के साथ के म्यूजिक एलबम में काम किया है। श्रद्धा को ट्रैवलिंग और वर्कआउट करने का शौक है। फिटनेस के लिए काफी सीरियस है। इनको बिल्लियों से बहुत प्यार है।

द्धा को ट्रैवलिंग और वर्कआउट करने का शौक है।

द्धा को ट्रैवलिंग और वर्कआउट करने का शौक है।

टेंपटेशन आईलैंड इंडिया’ शो क्या है ?
टेंपटेशन आइलैंड एक अमेरिकन डेटिंग रियलिटी शो है। इस शो में कपल भाग लेते हैं। अब ये शो टेंपटेशन आईलैंड इंडिया नाम से जिओ सिनेमा में आ रहा है। इस शो में कपल्स देश के सामने अपने रिश्ते की परीक्षा देते नजर आएंगे।