राजनांदगांव : वरिष्ठ मतदाता श्रीमती जसबीर कौर भाटिया को मतदान करने में मिला जिला प्रशासन का सहयोग
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: November 7, 2023
- विधानसभा निर्वाचन 2023
राजनांदगांव(CITY HOT NEWS)//
जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव द्वारा जिले के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ मतदान करने के लिए सहयोग भी प्रदान किया गया। इसके लिए मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, वहीं मतदाताओं को समुचित मार्गदर्शन देकर उन्हें मतदान केन्द्रों तक पहुंच कर मतदान करने में सहयोग किया गया। इसी कड़ी में आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे, तो उन्होंने एक 75 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्रीमती जसबीर कौर भाटिया को मतदान के लिए इधर-उधर भटकते देखा। इस पर उन्होंने मतदाता को मतदान करने में सहयोग किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा आज मतदान केन्द्र शासकीय कमला देवी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव अपना वोट देने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कौरिनभाठा निवासी 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्रीमती जसबीर कौर भाटिया को मतदान के लिए भटकते देखा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्रीमती भाटिया को परेशान एवं दिगभ्रमित देखकर उनसे जानकारी ली। श्रीमती भाटिया ने बताया कि उन्हें मतदान करने के लिए पनेका मतदान केन्द्र जाने के लिए किसी ने कहा। इस स्थिति में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने मोबाईल से वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से तथा जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव से श्रीमती भाटिया के मतदाता परिचय पत्र की जानकारी निकाली और उन्हें मतदान केन्द्र शासकीय कमला देवी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव पहुंचा कर उनको मताधिकार का प्रयोग करने में मदद की। श्रीमती जसबीर कौर भाटिया ने इस सहयोग के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।