कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की दिल्ली में मीटिंग खत्म:राजस्थान की 200 और MP-छत्तीसगढ़ की 146 सीटों पर कैंडिडेट्स की लिस्ट आ सकती है

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 18, 2023

नई दिल्ली।। कांग्रेस पार्टी की इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग दिल्ली में खत्म हो गई है। उम्मीद है कि आज राजस्थान के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के बाकी 146 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है।

ये मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुआई में कांग्रेस मुख्यालय में हुई। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को MP, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए 229 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इनमें मध्यप्रदेश की 230 में से 144, छत्तीसगढ़ की 90 में से 30 और तेलंगाना की 119 में से 55 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। 16 अक्टूबर को मिजोरम की 40 में से 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। 200 सीटों वाली राजस्थान की कोई लिस्ट नहीं आई है।

यानी राजस्थान की 200, मध्य प्रदेश की 86, छत्तीसगढ़ की 60, तेलंगाना की 64 और मिजोरम की एक सीट पर कैंडिडेट के नाम नहीं तय हुए हैं। कुल मिलाकर सभी पांच राज्यों की 411 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है।