कोयले से भरे ट्रेलर ने बुलेट सवार आरक्षक को रौंदा:सिर और पैर में गंभीर चोट आने से मौत, ट्रेलर भी बीच सड़क पर पलटा

जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले के पुतपुरा और श्रीराम एनर्जी पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर ने बाइक सवार आरक्षक को रौंद दिया। टक्कर मारने के बाद कोयले से भरा ट्रेलर पलट गया।इस हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजकुमार सोनी (50 वर्ष) के रूप में हुई है। 11 अक्टूबर को आरक्षक अपने परिवार के पास बिलासपुर गया था। गुरुवार 12 अक्टूबर की सुबह करीब 9.30 बजे वह एसपी कार्यालय जांजगीर के लिए निकला।

आरक्षक राजकुमार सोनी बिलासपुर से जांजगीर लौट रहा था।

आरक्षक राजकुमार सोनी बिलासपुर से जांजगीर लौट रहा था।

ट्रेलर ने बुलेट को मारी टक्कर

नेशनल हाईवे-49 पर कोयले से भरे ट्रेलर ने ओवरटेक करते समय आरक्षक की बुलेट को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क किनारे दूर जा गिरा। उसके सिर और पैर में गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर भी बीच सड़क पर पलट गया।

हादसे के बाद सिर और पैर में गंभीर चोट आने से आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद सिर और पैर में गंभीर चोट आने से आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगे की जांच कर रही है।

कोयला लदा ट्रेलर वाहन बीच सड़क पर पलट गया।

कोयला लदा ट्रेलर वाहन बीच सड़क पर पलट गया।

बता दें कि आरक्षक राजकुमार सोनी 2 महीने पहले ट्रेनिंग में गया था। वह 6 अक्टूबर को लौटा और अपनी ड्यूटी करने लगा था। आरक्षक एसपी कार्यालय में एएसपी अर्चना झा का रीडर था।