अंबिकापुर: नाइट्रोजन सिलेंडर में विस्फोट, 33 स्कूली बच्चे घायल: विवेकानंद स्कूल में एयर बैलून में गैस भरने के दौरान हादसा, 3 की हालत गंभीर…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 12, 2023

अंबिकापुर// अंबिकापुर में कलेक्टोरेट चौक स्थित विवेकानंद स्कूल परिसर में एयर बैलून में नाइट्रोजन गैस भरने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आने से 33 स्कूली बच्चे घायल हो गए। गैस भर रहे आधा दर्जन से ज्यादा लोग भी इसकी चपेट में आए हैं। धमाके के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर कलेक्टरऔर एसपी भी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा गुरुवार दोपहर करीब सवा दो बजे हुआ। दशहरे की तैयारी के लिए स्कूल के खेल मैदान के एक किनारे हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता एयर बैलून फुलाने पहुंचे थे। दोपहर दो बजे स्कूल का लंच टाइम होने से बच्चे भी प्ले ग्राउंड में पहुंच गए। कुछ बच्चे उत्सुकतावश एयर बैलून देखने के लिए कुछ दूर खड़े थे।

विवेकानंद स्कूल परिसर जहां सिलेंडर में विस्फोट हुआ।

विवेकानंद स्कूल परिसर जहां सिलेंडर में विस्फोट हुआ।

विस्फोट के बाद मची अफरा-तफरी
एयर बैलून फुलाने के दौरान अचानक नाइट्रोजन गैस से भरे बड़े सिलेंडर में जबरदस्त विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि मौके पर करीब डेढ़ फुट का गड्ढा हो गया और भारी-भरकम सिलेंडर उड़कर पास की बिल्डिंग की छत पर जा गिरा। विस्फोट के चलते बैलून फुला रहे युवक भी गिर गए।

धमाका सुनकर पहुंचे अधिकारी, घायलों को भेजा अस्पताल
विस्फोट की तेज आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। स्कूल परिसर से सटे कलेक्टोरेट में मौजूद कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी सुनील शर्मा भी फौरन अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को निजी अस्पतालों के साथ ही मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

घायलों बच्चों को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

घायलों बच्चों को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

प्राथमिक इलाज के बाद 25 बच्चों की छुट्टी
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल 25 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। आठ बच्चों को ज्यादा चोट आई थी, जिनका इलाज किया जा रहा है, हालांकि उनकी हालत भी सामान्य है। विस्फोट से हवा में उड़े कंकड़ों से बच्चे घायल हुए थे। अस्पताल में भर्ती 8 बच्चों को भी जल्द ही छुट्टी ​मिल जाएगी।

एक युवक ICU में, दो की आंख में गंभीर चोट
सिलेंडर के धमाके की चपेट में आकर दो युवकों की आंखों और बाकी लोगों के शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। इनमें आदर्श गुप्ता (21) को निजी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। सांस के जरिए अत्यधिक मात्रा में नाइट्रोजन गैस घुसने से आदर्श बेहोश हो गया था। हालांकि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।

एक अन्य युवक सोमू गुप्ता की आंखों में गंभीर चोट आने से उसे नेत्र अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक अन्य घायल का ऑपरेशन भी आई केयर में किया गया। उसकी दोनों आंखों में गंभीर चोट आई है। दो लोगों को मिशन अस्पताल में दाखिल किया गया है, जिनकी हालत अब सामान्य है।

घायल बच्चों से मिलने पहुंचे कलेक्टर व अधिकारी

घायल बच्चों से मिलने पहुंचे कलेक्टर व अधिकारी

स्कूल की छुट्टी, रोते-बिलखते पहुंचे परिजन
विस्फोट के बाद विवेकानंद स्कूल की छुट्टी कर दी गई। हादसे की जानकारी मिलते ही घायल बच्चों के परिजन रोते हुए स्कूल और अस्पतालों में पहुंचे। 22 बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल और 11 बच्चों को मासूम हॉस्पिटल में भेजा गया। सभी को मामूली चोटें आने की सूचना मिलने पर प​रिजन ने राहत की सांस ली।

सिलेंडर में विस्फोट से बना गड्ढा

सिलेंडर में विस्फोट से बना गड्ढा

सभी बच्चे ठीक, जांच कराएंगे- कलेक्टर
कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा- सिलेंडर के विस्फोट की चपेट में आए सभी बच्चों की हालत ठीक है। स्कूल में सिलेंडर की एंट्री कैसे हुई, इसकी जांच कराएंगे। विवेकानंद स्कूल के प्रिंसिपल ने इस बार में जानकारी होने से इनकार किया है।

3 थानों के प्रभारी मामले की जांच करेंगे-एसपी
एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि एडिशनल एसपी समेक तीन थानों के प्रभारी मामले की जांच करेंगे। इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।