छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 2 कलेक्टर और 3 SP और दो एडिशनल एसपी हटाए गए, देखें आदेश…बिलासपुर कलेक्टर, कोरबा एसपी सहित ये हुए प्रभावित..

रायपुर. आचार संहिता लगने के दो दिन बाद ही चुनाव आयोग ने राज्य के दो कलेक्टर और तीन एसपी को हटा दिया है. इनमें बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारन सिन्हा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा और कोरबा एसपी उदय किरण के नाम शामिल हैं. इनके अलावा दो एडिशनल एसपी पर भी आयोग की गाज गिरी है. चुनाव आयोग ने दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. नई नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग ने राज्य शासन से तीन नामों का पैनल मांगा है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों चुनाव आयोग की फुल बेंच जब आई थी, तब बीजेपी ने कई ज़िलों के कलेक्टर-एसपी के अलावा कुछ अन्य अफ़सरों की लिखित शिकायत की थी.
चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश –
