नंबर प्लेट में लिखा था ‘जिद्दी’, कट गया चालान:स्कूटी में लिखा था ‘बाबा’; 45 वाहन चालकों पर डिजाइनर नंबर प्लेट के कारण एक्शन
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 5, 2023
अलग-अलग नंबर लिखवाकर शहर में चल रही गाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया।
रायपुर// रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों पर बिना नंबर और डिजाइनर नंबर प्लेट लगवाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। इनमें कई नंबर प्लेट में तो नाम लिखे मिले। एक बुलेट मालिक ने अपनी गाड़ी के पिछले नंबर प्लेट पर ‘जिद्दी’ लिखवाया था। इसके अलावा एक स्कूटी वाले ने सामने की नंबर प्लेट पर ‘बाबा’ लिखवा रखा था।
पिछले 3 दिनों के भीतर ही 45 वाहन चालकों पर पुलिस ने एक्शन लिया है। ये जांच शहर के कई चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर हो रही है। जहां गाड़ियों पर तय पैरामीटर से अलग नंबर प्लेट दिखे। साथ ही कई नंबर प्लेट पर नंबर की जगह नाम लिखा हुआ था।
कार्रवाई में एक वाहन मालिक की महंगी SUV के नंबर प्लेट पर 3 लिखा दिखा। इसके अलावा कई और भी लोग अपने मन से कुछ भी नंबर लिखवाकर गाड़ी के साथ शहर में घूम रहे हैं। इन सभी गाड़ियों की जांच कर चालान काटा गया है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद
दरअसल इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रायपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है। इनमें से उन गाड़ियों पर भी एक्शन लिया जा रहा है, जिस पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगा है।
ट्रैफिक पुलिस को गाड़ियों पर अजीबोगरीब नाम लिखे हुए दिखाई दिए।
रायपुर पुलिस ने की लोगों से अपील
रायपुर पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील कि है कि वे अपनी गाड़ियों के नंबर प्लेट पर तय नियमों के तहत स्पष्ट तरीके से नंबर लिखवाएं। नंबर प्लेट पर नंबर के अतिरिक्त कोई भी नाम, पदनाम या किसी और नंबर का उपयोग न करें। ऐसा करते हुए पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक वाहन मालिक की महंगी एसयूवी के नंबर प्लेट पर 3 लिखा हुआ दिखाई दिया।
स्टंटबाजों पर हो चुकी है FIR दर्ज
26 सितंबर की देर रात तेज रफ्तार कार में रायपुर के नेशनल हाईवे पर स्टंट कर रहे युवकों को दैनिक भास्कर ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया था। इसका वीडियो सामने आने के बाद इन युवकों के खिलाफ रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे।
रायपुर रेंज के IG रतनलाल डांगी ने कुछ महीने पहले पुलिस के आला अफसरों को निर्देश दिए थे कि सड़क पर गाड़ियों में जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। इस निर्देश के बाद से मंदिर हसौद और राखी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से नवा रायपुर में स्टंट कर रहे 6 युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। लगातार कार्रवाई से फिलहाल स्टंटबाजों पर लगाम कसता नजर आ रहा है।