बारिश में क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा वितरण सुनिश्चित करें: कलेक्टर
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 26, 2023
- समय-सीमा में हो पट्टे का वितरण
कोरबा (CITY HOT NEWS)// कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर एसडीएम को निर्देशित किया कि वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा प्रकरण तैयार कराकर सम्बंधित हितग्राहियों को वितरित करें। उन्होंने प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में नगरीय निकाय अंतर्गत इस सप्ताह से प्रारंभ होने वाले पट्टे वितरण की स्थिति की समीक्षा की और दावा आपत्ति प्राप्त कर नियमानुसार वितरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग अंतर्गत क्षतिग्रस्त नहर के मरम्मत की जानकारी प्राप्त कर प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य, ईपिक कार्ड के संबंध में उप निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, डीएफओ श्री कुमार निशांत, नगर पालिक निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।