चलती स्कूल वैन में आग‍ लगने से बच्ची झुलसी:पेट्रोल पाइप फटने से हादसा, 7 स्टूडेंट्स को लेकर जा रही थी..

बिलासपुर// बिलासपुर में शुक्रवार सुबह चलती स्कूली वैन में आग लग गई, जिससे वैन में सवार एक छात्रा झुलस गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैन में सात बच्चे सवार थे, सभी को बाहर निकालकर ड्राइवर फरार हो गया। घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है।

आग से झुलसी बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। - Dainik Bhaskar

आग से झुलसी बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ये वैन 7 बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल लेकर जा रही थी। तभी तखतपुर मेन रोड में चलती वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और बच्चों को बाहर निकालने लगा। हालांकि इस दौरान 14 साल की बच्ची आराध्या केशरवानी झुलस गई।

आसपास के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
वैन में आग देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने झुलसी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, बाकी के बच्चे अपने-अपने घर चले गए। इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

दौड़ते-भागते अस्पताल पहुंचे परिजन

आराध्या के पिता अतुल केशरवानी पटवारी हैं, उन्हें आसपास के लोगों ने वैन में आग लगने से आराध्या के झुलसने की जानकारी दी। खबर मिलते ही घबराए अतुल और परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। बच्ची की हालत देखने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

पेट्रोल पाइप फटने से लगी आग
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पाइप फटने के बाद वैन में आग लगी थी। जिसके चलते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। आग ज्यादा भड़कती तो बच्चे वैन में फंस सकते थे। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।