एनटीपीसी सीपत में सावन उत्सव “तीज महोत्सव” का आयोजन
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 22, 2023
बिलासपुर।। संगवारी महिला समिति, एनटीपीसी सीपत द्वारा सावन उत्सव “तीज महोत्सव” का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती सी पद्मजा, अध्यक्षा, अर्पिता महिला समिति, रायपुर, एवं श्रीमती मधुमती राव, अध्यक्षा मैत्री महिला समिति कोरबा सम्मिलित हुईं। समिति की सदस्याओं ने अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा तिलक लगाकर किया। तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सचिव, संगवारी महिला समिति ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्याओं का हार्दिक स्वागत किया। तत्पश्चात् समिति के सदस्याओं द्वारा सुमधुर गीत-संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये। इस समारोह में तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने आकर्षक वेशभूषा पहनकर बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्याओं ने सावन गीतों के साथ झुलों का भरपूर आनंद लिया।
तीज कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले रही प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ा। सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने श्रीमती शिखा कुमार को तीज क्वीन घोषित किया जबकि श्रीमती निशा गुप्ता प्रथम उपविजेता तथा श्रीमती तमरेकर द्वितीय उप-विजेता रही।
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना पुजारी, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति ने अपने समिति के सभी सदस्याओं को इस आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान संगवारी महिला समिति के सभी सदस्याएं तथा मैत्री महिला समिति कोरबा की समिति सदस्या भी उपस्थित रही|