सार्वजनिक गणेश पूजा उत्सव में कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल पूजा ने अर्चना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की

कोरबा:- नगर के सीतामणी क्षेत्र में सार्वजनिक गणेश पूजा उत्सव  में कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल पूजा ने अर्चना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय के साथ साथ लोगों में भक्ति भावना की जड़े मजबूत हो रही हैं। धर्म के साथ खुद को जोड़े रखने से हमें कार्यक्षेत्र में सफलता की प्रेरणा मिलती है और आत्मिक सुख भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को आपस में तालमेल बनाए रखने के साथ-साथ सामाजिक सौहाद्र के दृष्टिकोण से भी इस तरह के आयोजनों का होना आवश्यक है। इस अवसर में यहां आकर्षक झाांकियां भी निकाली गई।
इस मौके पर सीतामणी क्षेत्र के श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।