मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान का कोरबा जिले में हो रहा आयोजन, अभियान अंतर्गत 20 से 26 सितंबर तक लगाए जाएंगे टीके…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 20, 2023
कोरबा (CITY HOT NEWS)//कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देशन में जिले में टीकाकरण सुदृढ़ीकरण एवं मीजल्स रूबेला वैक्सीन की डोज से छूटे हुए, लेफ्ट आउट, ड्राप आउट लाभार्थियों (बच्चों) तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किए जाने हेतु मिशन इन्द्रधनुष अभियान का द्वितीय चरण चरण 20 सितंबर से 26 सितंबर तक (रविवार को छोड़कर) चलाया जा रहा है। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान जिले के समस्त टीकाकरण केन्द्रों में संचालित होगा।सीएमएचओ डॉ. एस. एन. केशरी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र के समस्त गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं का टीकाकरण कराएं। साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों तथा पालकों से अपील किया गया है कि वे गर्भवती महिलाओं तथा टीकाकरण से छूटे हुए शिशुओं का टीकाकरण कराकर वैक्सीन से रोकी जा सकने वाली विभिन्न बीमारियों से बचाव के प्रति सतर्क रहें।