एक्सिस बैंक में 5 करोड़ 62 लाख की डकैती: रायगढ़ की शाखा में ग्राहक बनकर घुसे बदमाश, कर्मचारियों-बैंक मैनेजर को पीटा; चोरी की बाइक बरामद…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 19, 2023

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ढिमरापुर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में मंगलवार को 5 करोड़ 62 लाख रुपए की डकैती हो गई। हथियार लेकर बैंक में घुसे बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट की और बैंक मैनेजर के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश कैश के साथ ही गोल्ड लोन के लिए रखे गए जेवरात लेकर भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों की बाइक बरामद कर ली है।

ढिमरापुर रोड पर स्थित एक्सिस बैंक जहां लूट की गई, बाइक में दो युवक बैग लेकर बैठते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। - Dainik Bhaskar

ढिमरापुर रोड पर स्थित एक्सिस बैंक जहां लूट की गई, बाइक में दो युवक बैग लेकर बैठते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक सुबह 9 बजे बैंक खुलते ही वारदात को अंजाम दिया गया। उस वक्त सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं थे। बैंक में लगे CCTV में पूरी वारदात कैद हो गई है। इसमें 7 बदमाश दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल आईजी अजय यादव ने भी बैंक का मुआयना किया है। SP के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर जांच की जा रही है।

बैंक के बाहर खड़ी कार के पास मौजूद आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

बैंक के बाहर खड़ी कार के पास मौजूद आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

लावारिस हालत में बरामद हुई बदमाशों की बाइक

आईजी अजय यादव ने बताया कि जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है। साथ ही दूसरे राज्यों की पुलिस से भी बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि बदमाश जिस बाइक से भागे उसे खरसिया रोड के पास से लावारिस हालत में बरामद कर लिया है। बाइक चोरी की होने की आशंका है। उस पर लिखी नंबर प्लेट भी फर्जी निकली है।

ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे बदमाश

बताया जा रहा है कि बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। बैंक में दाखिल होते ही बदमाशों ने कर्मचारी पर कट्टा अड़ा दिया। उनसे मारपीट भी की, फिर उन्हें अंदर की ओर ले गए। डीआईजी रामगोपाल वर्मा के मुताबिक बिलासपुर से फोरेंसिक की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

तस्वीरों में देखिए डकैती की वारदात

बैंक के अंदर ग्राहकों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही पुलिस।

बैंक के अंदर ग्राहकों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही पुलिस।

वारदात के बाद इसी बाइक पर बैग रखकर भाग निकले बदमाश।

वारदात के बाद इसी बाइक पर बैग रखकर भाग निकले बदमाश।

लोन के लिए रखे जेवरात भी ले भागे

आईजी अजय यादव के मुताबिक, बदमाश करीब 4 करोड़ 19 लाख रुपए कैश और एक करोड़ 40 लाख के जेवरात ले गए हैं। पुलिस के मुताबिक ज्वेलरी लोगों ने लोन के लिए बैंक में जमा कराई थी। जो कि 78 अलग-अलग पैकेट में थे। उन्होंने बताया कि वारदात में पेशेवर गिरोह शामिल है जो कि झारखंड का हो सकता है।

छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, झारखंड में अलर्ट

आईजी ने बताया कि वारदात को लेकर ओडिशा और झारखंड के डीजी से लगातार बातचीत की जा रही है। इस बात की आशंका है कि बदमाशों ने वारदात के पहले रेकी की थी। शहर से आने-जाने वाले मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। रायगढ़ के अलावा कोरबा, जशपुर, जांजगीर सहित ओडिशा पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।