हत्या का विरोध, थाने के सामने BJP नेताओं का टेंट:50 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग; बोले- आईटी सेल से जुड़े लोगों का हाथ
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 17, 2023
भिलाई// खुर्सीपार थाना अंतर्गत गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह के बेटे मलकीत सिंह की मौत का मामला और उलझता जा रहा है। दुर्ग पुलिस ने मामले में एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी पीड़ित पक्ष 50 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठा है।
इस धरना प्रदर्शन में सिख समुदाय के साथ भाजपा नेता भी शामिल हो गए। उन्होंने सुबह से लेकर रात भर थाने के सामने ही टेंट लगाकर धरना दिया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय भी शनिवार शाम को अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कहा जब तक शासन प्रशासन उनकी मांग नहीं मानता वो यही धरना स्थल में बैठेंगे।
मलकीत सिंह की (फाइल फोटो)
इसके बाद उनेक साथ सभी लोग पूरी रात धरने पर बैठे रहे। रात वहीं सभी ने खाना खाया। इस दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल भी वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी यहां पहुंच रहे हैं। उनके साथ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजनांदगांव सांसद सहित कई भाजपा के बड़े नेता भी यहां पहुंच रहे हैं।
पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठे पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय व अन्य बीजेपी नेता
शांति का टापू कहलाने वाले भिलाई में बढ़ा अपराध
प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि शांति का टापू कहलाने वाले भिलाई में पिछले 5 सालों में अपराध बढ़ा है। यहां के सभी मैदान ओपन बार बन चुके हैं। आए दिन हत्याएं हो रही है। एटीएम लूटे जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन राजनेताओं के दबाव आकर गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई करने की जगह उनके आव भगत में लगा हुआ है। मुख्यमंत्री को चाहिए की वो परिजनों की मांग को पूरा करें।
खुर्सीपार थाने के सामने रातभर धरने पर बैठे बीजेपी नेता व सिख समाज के लोग
पुलिस कर रही है आरोपी को बचाने का प्रयास
प्रेम प्रकाश पांडेय का कहना है कि हत्या के मामले में एक शुभम शर्मा नाम व्यक्ति भी आरोपी है। वो सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के आईटी सेल से जुड़ा हुआ है। इसके चलते पूरा पुलिस प्रशासन उसे बचाने में लगा हुआ है। उनका कहना है कि घटना स्थल पर जब पीसीआर नहीं पहुंची, परिजन नहीं पहुंचे तो फिर सबसे पहले वो वहां कैसे पहुंच गया। भले ही उसने हत्या नहीं की हो लेकिन इसमें उसका हाथ जरूर है।
सिख समुदाय के साथ धरने पर बैठने पहुंचे दुर्ग सांसद विजय बघेल
दूसरे राज्य के लिए फंड है तो छत्तीसगढ़ियों के लिए क्यों नहीं
धरना प्रदर्शन में शामिल होने शनिवार रात दुर्ग सांसद विजय बघेल भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में जिस समाज ने सबसे आगे आकर त्याग दिया वो समाज आज न्याय के मांगने के लिए खड़ा है। उनके बेटे की हत्या कर दी गई। मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। वो पीड़ित परिवार को न्याय देने की जगह प्रियंका गांधी के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में मृत लोगों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया है। उस समय वहां भी चुनाव था और आज यहां भी चुनाव है। जब वहां आप वहां के लिए मुआवजा दे सकते हैं तो यहां के छत्तीसगढ़ियों को क्यों नहीं दे सकते। इसलिए 50 लाख रुपए और नौकरी देने में मुख्यमंत्री को कोई परहेज नहीं होना चाहिए।
धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं से मिलने और पीड़ित परिवार का ढाहस बंधाने रविवार सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव भी पहुंचे। उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उनकी कोई भी मांग गलत नहीं है। भूपेश सरकार को चाहिए कि यूपी की तरह इन्हें भी 50 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी दे।
हत्या से गुस्साए लोगों ने किया था खुर्सीपार थाने का घेराव
यह है पूरा मामला
दुर्ग पुलिस ने ऑफिसियल जानकारी देते हुए बताया कि घटना 15 सितंबर रात 7.30 बजे की है। पूजा बिल्डिंग मटेरियर का संचालक जोन 2 खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह उर्फ वीरू अपने साथी ओम कुमार उर्फ फंटू के साथ ITI मैदान खुर्सीपार में बैठा था। वो वहां बने मंच पर बैठे मोबाइल में विडियो देख रहे थे कि तभी मंच के पीछे बैठे कुछ लड़के आकर दोनो से बहस बाजी करते हुए गाली गलौच करने लगे। झगड़ा बढ़ने पर उन्होंने हाथ मुक्का लात घूसा से उनके साथ मारपीट की।
इस मारपीट में मलकीत सिंह को गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसे उपचार के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह 4 बजे उसने दमत तोड़ दिया। मलकीत के भाई विक्रम सिंह पिता कुलवंत सिंह की शिकायत पर खुर्सीपार थाने में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
- तरुण निषाद (22) निवासी खुर्सीपार
- तसव्वुर खान (20) निवासी खुर्सीपार
- शुभम लहरे (21) निवासी छावनी
- फ़ैसल क़ुरैशी(23) निवासी खुर्सीपार
- अपचारी बालक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव
पीड़ित परिवार से मिले भिलाई नगर विधायक, मुआवजे के लिए सीएम से करेंगे बात
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव खुर्सीपार मर्डर मामले के पीड़ित परिवार से मिलने रविवार सुबह उनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने उनका ढांढस बंधाया और कहा हम हर परिस्थिति में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, जिससे आरोपियों को जल्द सजा मिले। साथ ही उन्होंने मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करने की बात कही। इसके बाद देवेंद्र खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठे परिवार के लोगों से मिले। उन्होंने कहा न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखिए। उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।