महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 15, 2023

कोरबा (CITY HOT NEWS)// महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई की उपस्थिति में नगर पालिक निगम कोरबा के मुुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित एम.आई.सी. कक्ष मंे मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर पालिक निगम कोरबा के मेयर इन काउंसिल सदस्यों द्वारा विभिन्न जनोपयोगी विकास व निर्माण कार्यो से जुड़े हुये मुद्दों पर चर्चा करते हुये प्रस्तुत प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया।  
नगर पालिक निगम केारबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में मेयर इन कांउसिल की बैठक सम्पन्न हुई। टी.पी.नगर जोन अंतर्गत वार्ड क्र. 16 में सरायपाली बस्ती से महेन्द्र ठाकुर घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 29 में खरमोरा स्वागत द्वार से ट्रांसफार्मर तक सीमेंट कांक्रीट रोड व 03 बाक्स पुलिया का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 01 ओव्हरब्रिज से सर्वमंगला पुल तक फुटपाथ व आर.सी.सी. नाला का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 14 में गेरवाघाट पुल से पम्प हाउस मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, टी.पी.नगर जोन अंतर्गत गायत्री मंदिर से अनमोल मोटर्स तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, 14वें वित्त आयोग अंतर्गत तैयार किये गये कार्य योजना, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत आयोग अंतर्गत तैयार किये गये कार्य योजना, निगम क्षेत्र के चिन्हित मुख्य सड़कों की मैकेनाईज्ड/मैनुअल सफाई कार्य, वार्ड क्र. 64, 67 घुड़देवा, भैरोताल की सफाई कार्य, जल आवर्धन योजना फेस-1 का संधारण एवं संचालन कार्य, श्री संकेत शर्मा सहायक प्रोग्रामर की व्यक्तिगत, मुस्लिम/क्रिश्चन समुदाय हेतु कब्रिस्तान के लिये जमीन आबंटन करने के संबंध में, आंगनबाड़ी सहायिकाओं की पद से पृथक की कार्यवाही की नस्ती, जल आवर्धन फेस-1 का संधारण एवं संचालन कार्य के साथ अन्य प्रस्तावों पर एम.आई.सी. की मुहर लगाई गई।
बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, मस्तुल सिंह कंवर, फूलचंद सोनवानी, सुखसागर निर्मलकर, प्रदीप राय, रोपा तिर्की, सपना चौहान, सुनीता राठौर, श्रुति कुलदीप, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त पवन वर्मा, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, लेखा अधिकारी अशोक देशमुख, प्रकाश चन्द्रा, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, सहायक कार्यालय अधीक्षक रामेश्वर सिंह कंवर आदि के साथ निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित