चेकिंग में कार से मिले 17 लाख रुपए: रकम से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका ड्राइवर, पुलिस ने किए जब्त..
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 15, 2023
सरगुजा// सरगुजा जिले की उदयपुर थाना पुलिस ने गुरुवार रात एक कार से 17 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। कार ड्राइवर इन पैसों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने इसे जब्त कर लिया।
सरगुजा ASP विवेक शुक्ला ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में कड़ी नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। गुरुवार रात उदयपुर थाना चेक पोस्ट पर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में गाड़ियों की जांच की जा रही थी।
उदयपुर थाना पुलिस ने गुरुवार रात एक कार से 17 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं।
जांच के दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही टाटा नेक्सोन कार क्रमांक सीजी 12 बीके 6202 को रोककर जांच की गई, तो इसमें से 17 लाख रुपए नगद बरामद हुए। कार ड्राइवर ओंकार सिंह राणा (59) रकम के बारे में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने 17 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई है। कार मालिक ओंकार सिंह राणा कोरबा जिले के विकासनगर (कुसमुंडा थाना क्षेत्र) का रहने वाला है।