महापौर ने किया वार्ड क्र. 52 दर्री फर्टीलाईजर बस्ती में तालाब गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन

कोरबा (CITY HOT NEWS)// – आज महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने दर्री जोनांतर्गत स्थित वार्ड क्र. 52 फर्टीलाईजर बस्ती में तालाब गहरीकरण कार्य के मुख्य अतिथि के रूप में एवं वार्ड पार्षद प्रेमचंद पाण्डेय (गोलू), सुनिता केशरवानी, राजेन्द्र सिंह, रमेश नवरंग की उपस्थिति में तालाब गहरीकरण कार्य का किया भूमिपूजन।
नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 52 दर्री फर्टीलाईजर बस्ती में पुराना तालाब था, जो बहुत ही सूखा पड़ा हुआ है, बस्तीवासियों की मांग किया गया था कि इस तालाब का गहरीकरण हो जाने से हमारे बस्ती के निवासियों को प्रतिदिन के आम निस्तारी का कार्य हो सकेगा। महापौर ने बस्तीवासियों के समस्याओं को जाना एवं सुना, उसी परिप्रेक्ष्य में आमनागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा दिलाने हेतु दर्री बस्ती के फर्टीलाईजर बस्ती के सूखे तालाब का गहरीकरण कार्य का करने हेतु भूमिपूजन करके बस्तीवासियों को आम निस्तारी कार्य हेतु राहत दिया गया, जिससे बस्तीवासियों को बहुत ही फायदा मिलेगा।