IPS समेत दर्जनों अधिकारी रायपुर की खुफिया गलियों में घुसे: 112 गुंडे बदमाश हुए गिरफ्तार,तड़के गोकुलनगर नगर से गाजीनगर तक पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 10, 2023
रायपुर// राजधानी रायपुर की पुलिस ने रविवार तड़के 5 बजे एक ऑपरेशन लॉन्च किया। एक आईपीएस समेत 6 सीएसपी 22 TI और 100 पुलिसवालों की टीमें शहर के कई संदिग्ध इलाकों में पहुंची। जहां पुलिस ने कई एरिया को घेरकर 112 गुंडे बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों में कई चाकूबाजी,लूटपाट और मारपीट जैसे मामलों में आरोपी थे।
सुबह 5 बजे कई टीमें एक साथ रवाना
पुलिस के इस एक्शन में तड़के सभी आला अफसर इक्कठे हुए। फिर उन्होंने सूचना के आधार पर एक साथ कई इलाकों में रेड मारी। इस रेड कार्यवाही की लाइव मॉनिटरिंग खुद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल कर रहे थे। इस ऑपरेशन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक,विधानसभा, कोतवाली,उरला, पुरानी बस्ती,सिविल लाइन थाना अपनी टीम के साथ मौके में मौजूद थे।
दर्जनों पुलिस अफसरों की टीम ने रेड कार्रवाई की है।
चाकू, गांजा समेत गिरफ्तार हुए
इस रेड कार्रवाई में 7 आरोपियों के पास से चाकू, 3 आरोपियों से गांजा और दर्जनों से अवैध शराब जब्त की गई। इसके अलावा 68 पुराने बदमाशों को भी पकड़ा गया। इस कार्रवाई में अलग-अलग मामलों में कुल 112 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों में भी चेकिंग हुई है।
इन इलाकों में हुई कार्यवाई
पुलिस ने रायपुर शहर के कई अलग-अलग थाना क्षेत्र में दबिश दी। जिसमें बी.एस.यू.पी कॉलोनी, देवराडेरा, नेहरू नगर, गोकुल नगर, कालीबाड़ी, बीरगांव, गाजीनगर, रामनगर, खमतराई बस्ती थे। इसके अलावा कई टीमें रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड में भी भेजी गई। जहां संदिग्धों से पूछताछ कर सामानों की तलाशी ली गयी।
कई अंदुरुनी इलाकों में पुलिस ने दबिश दी है।