दुकान पहुंचा, चाकू निकाला और मोबाइल पर किए कई वार: दहशतगर्दी का CCTV आया सामने, पुलिस ने पकड़ा तो कान पकड़कर कहा- माफ कर दो…

बिलासपुर // बिलासपुर में एक बदमाश दुकान में चाकू लेकर पहुंच गया और अपने मोबाइल पर चाकू मारकर गुस्सा उतारने लगा। उसकी हरकतों को देखकर दुकानदार और कर्मचारी भी दहशत में आ गए। युवक के चाकू लेकर धमकाने का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद युवक कान पकड़कर पुलिस के सामने दहशत नहीं फैलाने के लिए माफी मांगने लगा।

https://3bbf6251b49d69b58dd62c8597fa0657.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html

मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। जहां CCTV में दिख रहा है कि दुकान के काउंटर में अचानक एक युवक पहुंचता है। जिसके बाद मोबाइल निकालकर उसमें चाकू से लगातार वार करता है। इसके बाद आरोपी मोबाइल को जमीन पर भी पटक देता है।

पुलिस ने पकड़ा तो कान पकड़कर माफी मांगने लगा युवक।

पुलिस ने पकड़ा तो कान पकड़कर माफी मांगने लगा युवक।

चाकूबाजी करने और दहशत फैलाने सेसंचालक और कर्मचारी भी दहशत में आ गए थे। हालांकि, उन्होंने मामले की शिकायत नहीं की। लेकिन, युवक के इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन
इस वायरल वीडियो की पुलिस ने जांच की, तब पता चला कि घटना तीन दिन पहले पुराना बस स्टैंड स्थित राजीव प्लाजा की है। यहां एक मोबाइल दुकान में युवक पहुंचा था। जांच के दौरान पुलिस ने युवक की जानकारी जुटाई। वीडियो के जरिए युवक की पहचान सिविल लाइन क्षेत्र के जरहाभाठा मिनीबस्ती निवासी समीर कुमार डिंडोरे पिता विष्णु प्रसाद (20) के रूप में की गई।

आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्त में आने पर कान पकड़कर माफी मांगने लगा युवक
युवक की पहचान होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से चाकू भी बरामद किया गया है। इस दौरान युवक पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगने लगा और बोला कि आज के बाद इस तरह से दहशतगर्दी नहीं करेगा। हालांकि, पुलिस ने चाकू बरामद कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।