Chhattisgarh Importantरायपुर : पीसीसीएफ श्री व्ही. श्रीनिवास राव वन बल प्रमुख नियुक्त City Hot NewsSeptember 4, 2023September 4, 202301 mins रायपुर (CITY HOT NEWS)// राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री व्ही.श्रीनिवास राव प्रधान मुख्य वन संरक्षक को वन बल प्रमुख नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आज वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा आदेश जारी किया गया है। Post navigation Previous: कोरबा : खेल से होता है शारीरिक एवं बौद्धिक विकास : विधायक श्री केरकेट्टा जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का हुआ शुभारंभ विधायक एवं महापौर ने गिल्ली डंडा खेलकर किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धनNext: रायपुर : नवगठित जिलों में प्रशासन योजना के लिए पदों की स्वीकृति