23 लाख के शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:ट्रक, नगद और मोबाइल भी जब्त; भूसे की बोरियों के नीचे चालाकी से छिपा रखी थी शराब…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: August 26, 2023
दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्त में।
महासमुंद// महासमुंद जिले में पुलिस ने 23 लाख रुपए का अवैध शराब जब्त किया है। पुलिस ने 3 हजार 456 लीटर अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को 25 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश पासिंग ट्रक में भारी मात्रा में शराब रात के समय ओडिशा की ओर से महासमुंद के रास्ते छत्तीसगढ़ में आने वाला है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने सभी चेकिंग प्वाइंट पर टीम तैनात की।
शुक्रवार रात महासमुंद पुलिस को संदिग्ध ट्रक (क्रमांक UP 77 AT 4876) बरगढ़ ओडिशा से महासमुंद में आता हुआ दिखाई दिया। उसे एनएच- 53 रोड ग्राम रेहटीखोल बैरियर पर रोका गया। वाहन को रोककर चेक करने पर ट्रक में दो लोग बैठे मिले। जिन्होंने अपना नाम अजय कुमार (25) और बादल मंडल (25) बताया। अजय ने बताया कि वो यूपी के कानपुर का रहने वाला है, वहीं बादल ने बताया कि वो झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला है।
ट्रक को चेक करने पर ट्राॅली में सफेद रंग की बोरियों में भूसा भरा हुआ दिखा। इसकी बारीकी से जांच करने और भूसे की बोरियों को हटाकर देखने पर ट्राॅली में भारी में मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं। पेटियों को खोलकर देखने पर 180-180 मिली लीटर वाली शीशी में भरी हुई गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब मिली। 400 सफेद कार्टन में 19,200 शीशी मिली। इस शराब का दस्तावेज आरोपी नहीं दिखा सके। जिस पर पुलिस की टीम ने शराब को जब्त कर लिया।
पुलिस ने 23 लाख का अवैध शराब, 15 लाख का ट्रक, 8 हजार 100 रुपए नगद और 2 मोबाइल समेत 38 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त किया है। 3 हजार 456 लीटर शराब जब्त की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि झारखंड से महासमुंद होते हुए जिला बीजापुर में खपाने के लिए शराब वे लेकर जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा में 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।