बेमेतरा : जिले मे मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई सेवा का संसदीय सचिव श्री बंजारे ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
Last Updated on 1 year by CITY REPORTER | Published: August 25, 2023
पशुओं का निशुल्क रोग उपचार, रोग जाँच, टीकाकरण, लघु शल्य क्रिया, रोग निवारण संवर्धन के लिए संपूर्ण समर्पित होगी मोबाइल पशु चिकित्सा
बेमेतरा, (CITY HOT NEWS)\
छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग द्वारा अति महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई सेवा का शुभारंभ किया गया। जनता के लिए समर्पित व पशुओं का निःशल्क रोग उपचार, रोग जाँच, टीकाकरण, लघु शल्य क्रिया, रोग निवारण संवर्धन के लिए संपूर्ण समर्पित डन्ट वाहनों का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल उपमुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, पशुधन विकास विभाग मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के कर कमलों से गत दिवस हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में जिला बेमेतरा के लिए 5 डन्ट वाहन प्राप्त हुए है जिसे गत दिवस नवागढ़ विधायक सह संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। जिनमें विकासखण्ड बेमेतरा, नवागढ़ बेरला के लिए एक-एक व साजा विकासखण्ड के लिए दो डन्ट वाहन स्वीकृत हैं व कार्य संपादन प्रारंभ हो चुका है। डन्ट वाहन के साथ एक पशु चिकित्सक एक पैरावेट एवं एक ड्राईवर कम अटेंडेंट तीन सदस्यी टीम प्रातः 08:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक कार्य संपादन करेंगे। 21 अगस्त 2023 से आज तक की स्थिति में 2389 पशुओं का उपचार और औषधि वितरण किया जा चुका है व निरंतर सेवाएं जारी है। डन्ट वाहन प्रतिदिवस 2 गौठानों में पहुँचकर पशुपालकों को पशु चिकित्सा व अन्य सेवायें प्रदान की जा रही है। इकाई के माध्यम से उपचार के साथ-साथ विभागीय योजनाओं प्रचार प्रसार, कृत्रिम गर्भाधान – बधियाकरण आदि सेवाएं दी जा रही है। पशुधन से जुड़ी जानकारी व उपचार सुविधाएँ सुगमता के साथ पशु पालकों तक पहुँचाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1962 (समय प्रातः 08:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक) जारी किया गया है। उक्त हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करने पर पशु पालन एवं चिकित्सा संबंधी निदान मार्गदर्शन प्रदाय किया जा रहा है।