दूसरे दिन भी वकीलों ने किया कोर्ट का बहिष्कार:तीन जजों के खिलाफ प्रदर्शन, बोले- जांच और कार्रवाई होने तक जारी रहेगा विरोध

Last Updated on 1 year by CITY REPORTER | Published: August 24, 2023

बिलासपुर (CHHATISGARH)\

जिला अधिवक्ता संघ ने डिस्ट्रिक्ट जज से की है शिकायत। - Dainik Bhaskar

जिला अधिवक्ता संघ ने डिस्ट्रिक्ट जज से की है शिकायत।

छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में जिला कोर्ट के वकीलों का हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा। जिला अधिवक्ता संघ ने तीन जजों के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है और उनके कोर्ट का बहिष्कार कर दिया है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा है कि जब तक शिकायत की जांच नहीं होगी और जजों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा। बता दें वकीलों ने पहली बार किसी जज के कोर्ट का इस तरह से बहिष्कार किया है।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर बाजपेई ने बताया कि मंगलवार की शाम को वकीलों ने तीन जज प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नीरज श्रीवास्तव, अंकिता कश्यप और आशीष चंदेहे के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक साहू से शिकायत की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि केस की सुनवाई किए बगैर ही खारिज कर देते हैं, जिसके कारण वकीलों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अंकिता कश्यप पर अधिवक्ताओं से दुर्व्यवाहर करने का आरोप है। ऐसे ही प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आशीष चेंदेहे पर बेवजह एक वकील को जेल भेजने का आरोप लगाया गया है।

तीन जजों के कोर्ट का वकीलों ने एक साथ किया बहिष्कार।

तीन जजों के कोर्ट का वकीलों ने एक साथ किया बहिष्कार।

अध्यक्ष बोले- जांच और कार्रवाई होते तक जारी रहेगा विरोध
अध्यक्ष बाजपेई ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में कोर्ट में पदस्थ आशीष चंदेहे, नीरज श्रीवास्तव और अंकिता कश्यप के न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। जिस पर बुधवार को कोर्ट का बहिष्कार किया गया और कोई वकील किसी काम से कोर्ट नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी शिकायतों की जांच नहीं होगी और कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।