रायपुर : सूरजपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई…

  • छत्तीसगढ़ योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया ध्वजारोहरण
  • स्कूली छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति
  • उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

रायपुर, (CITY HOT NEWS)//

स्वतंत्रता दिवस के 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय सूरजपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि डॉ. टेकाम ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के राज्य की जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। समारोह में रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। विभिन्न सशस्त्र बलों, एनसीसी, स्काउड गाईड द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

 मुख्य अतिथि ने समारोह में शहीदों के परिजनों का शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभाग के 94 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।