हाईवे पर अवैध वसूली, ड्राइवर से मारपीट: चालक बोला- पैसे देने से मना किया तो कर दी पिटाई, चक्काजाम कर मचाया बवाल…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 31, 2023

बिलासपुर। बिलासपुर में हाईवे पेट्रोलिंग की टीम पर जांच के बहाने भारी वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। एक ड्राइवर ने टीम में शामिल पुलिसकर्मी को पैसे देने से मना किया, तब उसकी पिटाई कर दी गई। जिससे नाराज ट्रक चालकों ने करीब तीन घंटे तक जमकर हंगामा मचाया और नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर दिया। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है।

पेंड्रीडीह- रतनपुर बाईपास रोड में फ्लाईओवर से आगे अमसेना रोड पर हाईवे किनारे खड़ी ट्रेलर से पूछताछ कर पेट्रोलिंग टीम पर पैसे मांगने का आरोप है। टीम ने चालक धीरज कुमार चौबे से पूछताछ की। फिर पुलिसकर्मियों ने चालक से पैसों की मांग की, जिस पर ड्राइवर ने पैसे देने से मना किया तो पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी। उसने इस घटना की जानकारी मालिक को दी। मालिक ने ड्राइवर से पैसे वसूली करने का कारण पूछा, तब चालक ने कहा कि नेशनल हाईवे में गाड़ी खड़ी करने के नाम से पैसे मांगा जा रहा है।

हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ स्थानीय लोगों ने भी जमकर हंगामा मचाया, चक्काजाम के दौरान सड़क पर मौजूद लोग।

हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ स्थानीय लोगों ने भी जमकर हंगामा मचाया, चक्काजाम के दौरान सड़क पर मौजूद लोग।

चालक ने अपने साथियों को दी जानकारी, जिसके बाद भड़का आक्रोश
इस घटना की जानकारी ट्रेलर ड्राइवर ने अपने मालिक के साथ ही अन्य वाहन चालकों को भी दी, जिसके बाद उनका गुस्सा भड़क गया। चालक ने हाईवे में ट्रेलर अड़ा दिया और अपने साथी चालकों के साथ चक्काजाम करते हुए हंगामार मचाने लगा। देखते ही देखते नेशनल हाईवे में वाहनों की कतार लग गई और जमकर बवाल शुरू हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दी समझाइश
ट्रक चालकों के चक्काजाम करने की जानकारी मिलते ही हिर्री टीआई हरीश तांडेकर अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रक चालकों को समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन, भीड़ पुलिस के सामने हंगामा मचाते रही और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। उनका कहना था कि उनसे पैसे की मांग की गई है और मारपीट भी की गई है। इस पर टीआई ने उन्हें थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। लेकिन, भीड़ कलेक्टर और SP के आने को बुलाने की जिद पर अड़ी रही। इसके चलते करीब तीन घंटे तक हंगामा और चक्काजाम चलता रहा। हालांकि, बाद में पुलिस ने समझाइश देकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई।

रात के अंधेरे में तीन घंटे तक बवाल, हाईवे में वाहनों की लगी रही कतार।

रात के अंधेरे में तीन घंटे तक बवाल, हाईवे में वाहनों की लगी रही कतार।

हाईवे में बेतरतीब खड़ा करते हैं ट्रक
हिर्री टीआई हरीश तांडेकर ने बतााया कि नेशनल हाईवे में ट्रक चालक कहीं भी किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। उनके इस लापरवाही के चलते कई बार गंभीर घटना हो चुकी है और कार चालकों की जान चली गई है। इसी को रोकने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ट्रक चालकों को मना करती है। हाईवे में अवैध वसूली करने का आरोप गलत है। क्योंकि, हाईवे पेट्रोलिंग को पैसे वसूली करने का अधिकार नहीं है। अगर चालक के साथ मारपीट की गई है तो उन्हें थाने में शिकायत कर केस दर्ज कराना चाहिए था।

हाईवे में ट्रक चालकों के चक्काजाम के बीच मौजूद पुलिस और वहां से गुजरते लोग।

हाईवे में ट्रक चालकों के चक्काजाम के बीच मौजूद पुलिस और वहां से गुजरते लोग।

चक्काजाम करने वालों पर केस दर्ज
उन्होंने बताया कि ट्रक चालकों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म कराया गया, जिसके बाद नेशनल हाईवे में वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। इस मामले में चक्काजाम करने वाले ट्रेलर चालक और उसके साथियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया जा रहा है। मामले में सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।