रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सम्बोधन: कहा कि कोरबा ऊर्जा की राजधानी है..नेहरु जी ने 1957 में यहां बिजली प्लांट की शुरुआत की थी..
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 29, 2023
रायपुर (CITY HOT NEWS)//
कोरबा में आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरबा ऊर्जा की राजधानी है। नेहरु जी ने 1957 में यहां बिजली प्लांट की शुरुआत की थी।
अब तक के सबसे बड़े 1320 मेगा वाट के पावर प्लांट के लिए आपको बधाई। पर्यावरण और कोयला की अनुमति मिल चुकी है। सारी प्रक्रिया बहुत तेज हुई है, मेरा विश्वास है कि 2028 तक इसे शुरू कर लेंगे।
हमारे यहां बिजली की खपत प्रति व्यक्ति देश में सबसे ऊपर है।
हमारे यहां 42 लाख परिवारों को आधे रेट में 400 यूनिट तक बिजली दे रहे हैं।
किसानों को हमने 12357 करोड रुपए की सब्सिडी उपलब्ध कराई है।
बिजली विभाग इस मामले में लगातार समर्पित है। अब बिजली उत्पादन बढ़कर 40 मेगावाट हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सोलर ऊर्जा पर भी काम कर रहे हैं। बिजली व्यवस्था को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं।
मोर बिजली एप से आप बिल जमा कर सकते हैं और बिजली कटने, खराब होने की शिकायत भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों की सुविधाएं बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
हमने वनोपजों का समर्थन मूल्य तय किया।
गौठानों में रूलर इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से रोजगार की वृद्धि की जा रही है।
हम शासकीय कर्मचारियों की सुख सुविधा का भी ध्यान रख रहे हैं।