वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस के झोपड़ीपारा बस्ती में मिली शिकायत पर समस्या के निराकरण के लिये पहुंचे महापौर

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 25, 2023

कोरबा- आज वार्ड क्र. 14 झोपड़ीपारा व पम्प हाउस के एस.ई.सी.एल. कालोनी के नियमित किये जा रहे निरीक्षण की कड़ी में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद अपने ही वार्ड 14 में पहुंचकर वार्डवासियों से बातचीत एवं गहन निरीक्षण पर पाया गया कि नालियों की सफाई के दौरान उनसे लगे स्लैब टूट गये हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है तथा बस्तियों में बनी कांक्रीट सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। भ्रमण के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने वस्तुस्थिति देखकर साथ में आये निगम के अधिकारियों केा निर्देशित कर कहा कि नाले-नालियों के ऊपर लगे स्लैब को जो क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें यथाशीघ्र नये स्लैब लगाकर उसे दुरूस्त करें तथा क्षतिग्रस्त सी.सी. रोड का प्राक्कलन बनाकर उसे बनाने अधिकारियों को निर्देशित किया।
दूसरी ओर एस.ई.सी.एल. के अधिकारियों से विगत दिनों वार्ड के भ्रमण के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने एस.ई.सी.एल. कालोनी में जगह-जगह कचरे के ढेरनुमा बने अपशिष्ट पदार्थो के उचित प्रबंधन कर उन्हें साफ-सुथरा बनाये रखें, नियमित कचरों का उठाव हो लेकिन एस.ई.सी.एल. के अधिकारियों ने इसे अब तक संज्ञान में नहीं लिया है, जिससे महापौर श्री प्रसाद ने अपनी नाराजगी दिखाई तथा उन्हें दूरभाष से पुनः अवगत कराते हुए कहा कि इस प्रकार आपके एम्पाईज भी यहॉं निवास करते हैं, उनके प्रति अपनी संवेदनहीनता न दिखाये, उन्होने कहा कि इस पर पत्राचार कर उन्हें पुनः अवगत भी कराया जायेगा।
इस दौरान एल्डरमेन रामगोपाल यादव, चन्द्रकुमार पाण्डेय, इतवारी दास महंत, रामकुमार चन्द्रा, रोशन ठाकुर, बैजनाथ अग्रवाल तथा निगम के अधिकारीगण के साथ ही अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।