कोरबा–संदिग्ध हालत में नाबालिग की मौत: खेत से घर लौटा, तो मुंह से निकलने लगा झाग; परिजनों ने सांप काटने का जताया अंदेशा…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 20, 2023
कोरबा// कोरबा जिले में बुधवार को 16 वर्षीय नाबालिग की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। करतला इलाके के ग्राम कोई का रहने वाला 16 वर्षीय रामदीश कंवर बड़े भाई के साथ खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। यहां से घर लौटने पर उसके मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन काफी देर बाद रामदीश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला रजगामार चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रोजाना की तरह रामदीश अपने बड़े भाई जगदीश कंवर के साथ खेत में काम करने गया था। वहां अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। वो वहां से घर चला आया। इसके बाद उसके मुंह से झाग आने लगा। परिजनों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को फोन किया। एक से डेढ़ घंटे के बाद एंबुलेंस घर पहुंची और नाबालिग को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मृत युवक रामदीश कंवर के पिता और भाई जिला अस्पताल में बैठे हुए।
परिजन जता रहे सर्पदंश की आशंका
परिजन सर्पदंश के कारण नाबालिग की मौत होने की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि इलाज में हुई देरी के कारण उसकी मौत हो गई। अगर एंबुलेंस समय पर पहुंचती, तो उनके बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों ने बताया कि दीपक 3 भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा आठवीं में पढ़ता था। साथ ही भाई और पिता के साथ खेती में हाथ भी बंटाता था। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिलो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।