CG में स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर IT रेड: सत्या पॉवर के डॉयरेक्टर और रेलवे कॉन्ट्रैक्टर के घर दबिश, 20 गाड़ियों में पहुंचे अफसर…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 18, 2023

बिलासपुर ।। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयकर विभाग ने इस्पात कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की तड़के 20 से अधिक गाड़ियों में सवार होकर पहुंची टीम फैक्ट्री, ऑफिस सहित अन्य जगहों पर जांच कर रही है। उनके खिलाफ इनकम टैक्स चोरी करने के आरोप पर कार्रवाई चल रही है।

स्टील कारोबारी के घर, फैक्ट्री और दफ्तर में आयकर विभाग की टीम तड़के सुबह पहुंची है। बाहर खड़ी इन्हीं गाड़ियों में पहुंचे हैं अफसर। - Dainik Bhaskar

स्टील कारोबारी के घर, फैक्ट्री और दफ्तर में आयकर विभाग की टीम तड़के सुबह पहुंची है। बाहर खड़ी इन्हीं गाड़ियों में पहुंचे हैं अफसर।

सत्या पावर के डॉयरेक्टर रामअवतार और पवन अग्रवाल हैं, जो श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित हंसा विहार कॉलोनी में रहते हैं। सत्या पॉवर कम्पनी के साथ ही सड़क निर्माण कोल बेनिफिकेशन और स्टील कारोबारी अग्रवाल के घर और उनके रतनपुर स्थित फैक्ट्री में भी दस्तावेजों की जांच जारी है।

अग्रवाल के घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ के जवान, अंदर आयकर विभाग की टीम कर रही दस्तावेजों की जांच।

अग्रवाल के घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ के जवान, अंदर आयकर विभाग की टीम कर रही दस्तावेजों की जांच।

अग्रवाल के घर दो साल पहले भी आयकर विभाग की टीम ने उनके यहां छापेमारी की थी। बिलासपुर के ही जगमल चौक निवासी सुशील झांझरिया के यहां भी इनकम टैक्स की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। सुशील रेलवे के कांट्रैक्टर बताए जा रहे हैं।

उद्योगपति के घर के बाहर आयकर विभाग के वाहनों की कतार लगी है। सुबह से 20 अफसरों की टीम घर और फैक्ट्री में दस्तावेजों की जांच कर रही है।

20 से अधिक गाड़ियों में पहुंचे अफसर
आयकर विभाग की टीम में 15 से 20 सदस्य शामिल हैं, जो 20 से अधिक गाड़ियों में पहुंचे हैं। कारोबारी के बंगले के सामने सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान तैनात है, जो किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। टीम के सदस्य एक साथ घर, कार्यालय और फैक्ट्री में पहुंचे हैं और दस्तावेज खंगाल रहे हैं।