राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल 17 जुलाई को शिव मंदिर में करायेंगे रूद्राभिषेक…

कोरबाः- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल दिनॉक 17 जुलाई 2023 को सावन सोमवार के पावन उपलक्ष्य पर एनटीपीसी जमनीपाली स्थित शिव मंदिर में प्रातः 08.00 बजे रूद्राभिषेक करायेंगे।
तत्पश्चात इसी दिन छत्तीसगढ संस्कृति की लोकपर्व हरेली तिहार के बेला पर प्रातः 10.00 बजे भवानी मंदिर के निकट स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर पहुचेंगे और वहॉ छत्तीसगढ़ महतारी के विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करेंगे। इसी प्रागंण में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गेड़ी स्पर्धा, नारियल फेक स्पर्धा आदि आयोजन के साथ भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया गया है। क्षेत्र के सभी श्रद्धालुजनों को दोनो आयोजन में सम्मलित होने आग्रह किया गया है।