’’ पौधा तुंहर द्वार ’’ वाहन को महापौर, सभापति, निगम आयुक्त व कोरबा डी.एफ.ओ. ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 11, 2023
कोरबा(CITY HOT NEWS)// – छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा चालू वर्ष 2023 में वर्षा ऋतु के दौरान हरियाली प्रसार एवं वन संवर्धन हेतु वृहद स्तर पर इस वर्ष पूरे राज्य में करीब 03 करोड़ औषधि, फलदार व छायादार पौधों का रोपण एवं वितरण का लक्ष्य रखा गया है। उक्त लक्ष्य माननीय मुख्यमंत्री की पूरे प्रदेश हेतु मंशा के अनुरूप वृहद वृक्षारोपण अंतर्गत अधिक से अधिक औषधि, फलदार व छायादार पौधों को पौधारोपण हेतु प्राथमिकता से शामिल किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री के उपरोक्त लक्ष्य को ध्यान में रखकर नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित परिसर में आज महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय व कोरबा डी.एफ.ओ. श्री पी.अरविंद ने निःशुल्क पौधा वितरण 2023 के तहत ’’ पौधा तुंहर द्वार ’’ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही महापौर, सभापति व निगम आयुक्त ने साकेत भवन में आए हुए हितग्राहियों को विभिन्न प्रजातियों के औषधि पौधें, फलदार, छायादार पौधें व अन्य प्रकार के पौधों का निःशुल्क वितरण किया।
वाहन को हरी झण्डी दिखाने के दरम्यान महापौर ने लोगों से अपील की कि वे अपने घर, बाड़ी या उनके यहॉं जो रिक्त स्थान है, वहॉं पर इन वृक्षों को लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायें।
नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य कार्यालय साकेत भवन स्थित परिसर में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण 2023 के तहत ’’ पौधा तुंहर द्वार ’’ वाहन में विभिन्न प्रजातियों के औषधि पौधें, फलदार पौधे, छायादार पौधों को हितग्राहियों को निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु रवाना किया, जिसका ट्रोल फ्री नम्बर 18002332664 में भी संपर्क कर सकते हैं। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कोरबा डी.एफ.ओ. श्री पी.अरविन्द ने जानकारी देते हुये कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत औषधि पौधे, फलदार, छायादार पौधा जिसमें आम, जामुन, नीम, बेल, नीबू, कटहल, मुंनगा, सीताफल, पपीता, अनार आदि प्रजातियों के पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
पौधा वितरण कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर एवं पालूराम साहू, पार्षद राजेन्द्र सूर्यवंशी, शैलेन्द्र सिंह पप्पी, देवीदयाल सोनी, मुकेश राठौर, एल्डरमेन आरिफ खान, के साथ ही निगम व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।