बिलासपुर : स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय शालाओं में मतदाता जागरुकता रैली और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन..
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 9, 2023
- महाविद्यालयीन छात्रों ने ली मतदाता शपथ
बिलासपुर (CITY HOT NEWS)// मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों के कौशल प्रशिक्षण हेतु काउन्सलिंग कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रशिक्षकों, प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को सहायक संचालक कौशल विकास द्वारा आगामी निर्वाचनों सहित सभी निर्वाचनों में मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में बड़े उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहरों के साथ-साथ ग्रामीणजन भी अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो रहे है। आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के बच्चों ने भी मतदाता शपथ ली। संकुल केन्द्र सारधा के अन्तर्गत् पूर्व मा.शाला कड़ार, सारधा एवं कुआँ गांव में मतदाता जागरुकता रैली और रंगोली का आयोजन किया गया ।