CG: परिजन बोले- बेटी को मारकर लटका दिया: कहा- ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे; पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने से पहले दोनों पक्षों में मारपीट…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 7, 2023

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में एक शादीशुदा युवती की फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। उसके परिजनों ने कहा है कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। उन्होंने ही युवती को मारकर फंदे पर लटका दिया है। ससुराल और मायके पक्ष के लोगों में मारपीट भी हुई है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई है। - Dainik Bhaskar

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई है।

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भेजरी की रहने वाली निर्मला(25) की शादी 2017 में गौरेला के कोटखर्रा गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र टांडिया से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब ठीक था। मगर कुछ दिन बाद से उसके ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे। इस वजह से निर्मला का कई दफा विवाद भी हुआ था। इस बात की जानकारी युवती ने अपने मायके वाले को भी दी थी।

कमरे में नहीं थी

बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को निर्मला का परिवार खाना खाकर सो गया था। निर्मला भी कमरे में चली गई थी। इसके बाद जब उसके ससुराल के लोग शुक्रवार सुबह सोकर उठे, तब उन्होंने देखा कि निर्मला अपने कमरे में नहीं है। कुछ देर बाद दूसरे कमरे में फंदे पर उसका शव लटका हुआ था। इस पर परिजनों ने आस-पास के लोगों को जानकारी दी थी। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी थी।

पोस्टमार्टेम के लिए ले जाने से पहले हंगामा

उधर, सूचना मिलने पर निर्मला के मायके वाले भी पहुंचे। उन्होंने देखा कि परिजन युवती का शव फंदे से उतार चुके थे। परिजनों का कहना है कि निर्मला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। उसे जरूर मारकर लटकाया गया है।

युवती मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के भेजरी गांव की रहने वाली थी।

युवती मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के भेजरी गांव की रहने वाली थी।

वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ले जाने लगी, तब मायके वाले नाराज होने लगे। उन्होंने कह दिया कि हमें शव को ठीक से देखना है। मगर पुलिस शव को बरामद कर ले जा रही थी। इस दौरान सुसराल वाले और मायके पक्ष के लोगों में जमकर विवाद हुआ।

परिजनों की मदद से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान युवती के मायके वाले हंगामा करते रहे।

परिजनों की मदद से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान युवती के मायके वाले हंगामा करते रहे।

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर हाठ भी उठा दिया। इस बीच पुलिस ने बीच बचाव किया। फिर भी दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट करते रहे। आखिरकार पुलिस शव को किसी तरह से लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। परिजनों ने पुलिस पर भी पक्षपात का आरोप लगाया है।