युवा कांग्रेस कोरबा द्वारा यूथ जोड़ो – बूथ जोड़ो का प्रशिक्षण एवं समीक्षा किया…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 6, 2023
कोरबा (CITY HOT NEWS)/ 03 जुलाई 2023 को युवा कांग्रेस कोरबा द्वारा यूथ जोड़ो – बूथ जोड़ो का प्रशिक्षण एवं समीक्षा किया साथ ही बैंगलोर में होने वाले बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम जोकि 10, 11, 12 जुलाई को होना था अब तिथि को बढ़ाकर 26, 27, 28 जुलाई किया जिसका पोस्टर विमोचन कर कार्यक्रम में सहयोग की जानकारी दिया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा लोकसभा युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री चंदन कुमार यादव जी एवं कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री श्री विकास सिंह जी, श्री विजय यादव जी रहे साथ ही पवन विश्वकर्मा, बृजभूषण प्रसाद, राजेश यादव, जिला महासचिव विवेक श्रीवास, जिला महासचिव अंकित श्रीवास्तव, जिला महासचिव प्रहलाद साहू, विकी करसेल, सरफुद्दीन आलम, विकास यादव, आईटी सेल अध्यक्ष अमित सिंह, संजना मसिह, कोरबा विधानसभा के वार्ड क्रमांक 01 से 59 के प्रमुख युवा कांग्रेस के साथी, जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे और उनको जिम्मेदारी दी गई की 15 दिनों के भीतर बूथ कमेटी का गठन कर आगामी विधानसभा चुनाव व छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों को जानकारी व राजस्व मंत्री कोरबा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय जयसिंह अग्रवाल जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को वार्ड और बूथ स्तर पर पहुंचाने का संकल्प लिया।