गेवरा से यात्री ट्रेनें फिर होंगी शुरू…02 जोड़ी मेमू/पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों के परिचालन की मिली स्वीकृति…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 21, 2023

बिलासपुर (सिटी हॉट न्यूज)।रेलवे प्रशासन द्वारा गेवरा रोड स्टेशन क्षेत्र के यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु 02 जोड़ी मेमू/पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों के परिचालन का विस्तार गेवरा रोड स्टेशन तक किया जा रहा है | अब ये गाड़ियां गेवरा रोड स्टेशन से/तक चलेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से इस क्षेत्र के लोगों को गेवरा रोड स्टेशन से ही यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी |

                

विस्तृत जानकारी इस प्रकार है –

⏩ गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बिलासपुर से दिनांक 23 जून 2023 से आगामी सूचना तक गेवरा रोड स्टेशन तक किया जाएगा | यह गाड़ी बिलासपुर से 09.35 बजे छूटेगी तथा 11.35 बजे कोरबा एवं 12.00 बजे गेवरा रोड स्टेशन पहुंचेगी | शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी |
⏩ गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गेवरा रोड से दिनांक 23 जून 2023 से आगामी सूचना तक किया जाएगा | यह गाड़ी गेवरा रोड से 13.10 बजे छूटेगी तथा 13.30 बजे कोरबा एवं 15.40 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी | शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी |
⏩ गाड़ी संख्या 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रायपुर से दिनांक 23 जून 2023 से आगामी सूचना तक गेवरा रोड स्टेशन तक किया जाएगा | यह गाड़ी रायपुर से 13.50 बजे छूटेगी तथा 17.00 बजे बिलासपुर, 19.05 बजे कोरबा एवं 19.30 बजे गेवरा रोड स्टेशन पहुंचेगी | शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी |
⏩. गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गेवरा रोड से दिनांक 24 जून 2023 से आगामी सूचना तक किया जाएगा | यह गाड़ी गेवरा रोड से 06.30 बजे छूटेगी तथा 06.45 बजे कोरबा, 08.50 बजे बिलासपुर एवं 11.25 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी | शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी |

गेवरा रोड से 24 को शुरू होगा यात्री गाड़ियों का परिचालन, साँसद को मिली सफलता

कोरबा साँसद ने गेवरा- रोड -स्टेशन में विगत 14 माह से यात्री ट्रेने बंद कर 1963 से स्थापित गेवरा रोड स्टेशन के अस्तित्व को बंद करने का निरंतर विरोध करते आ रही श्रीमती ज्योत्सना महंत साँसद कोरबा लोकसभा क्षेत्र ने कोरबा से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों का पुनः परिचालन का मुद्दा रेल मंत्री तंक भी पहुचाया था,सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा और गेवरा रोड स्टेशन से यात्री गाड़ियों को पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया था, कोरबा साँसद के पत्र पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 17 फरवरी को अपने कार्यालयीन पत्र क्रमांक827487/18/2/के माध्यम से जानकारी देते हुए सांसद को अवगत कराया है कि रेल मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को इस विषय पर जल्द कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में 24 जून से गेवरा रोड़ स्टेशन से बिलासपुर व रायपुर के लिए यात्री गाड़ी को प्रारम्भ करने पर रेल मंडल का आभार जताया है साथ ही साँसद ने कहा कि यात्री रेल सुविधाओ के लिये आंदोलन कर रहे सभी लोगो के सहयोग के बल पर यह निर्णय संभव हो सका है !