अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों, बाल गृह, खुला आश्रय गृह में बच्चों ने किया योगाभ्यास…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 21, 2023
कोरबा (CITY HOT NEWS)//अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों ने बड़े उत्साह तथा ऊर्जा के साथ योगाभ्यास किया। ज़िले के कोहड़िया सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र दर्री सहित अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता के द्वारा योगाभ्यास कराकर स्वस्थ रहने के लिए योग के फायदे बताए गए साथ ही उन्हें सही खानपान और स्वच्छता संबंधी जानकारियां भी दी गयी। दर्री आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता ने बताया कि केंद्र में बच्चों को खेल कूद व सामान्य व्यायाम सिखाया जा रहा है। जिसमें बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होगा। साथ ही बच्चों को सुबह जल्दी जगने, स्वच्छता पर ध्यान देने एवं नियमित व्यायाम करने के सुझाव भी दिया जा रहा है। इसी प्रकार बाल संप्रेक्षण गृह, खुला आश्रय गृह बालक-बालिका, सेवा भारती मातृछाया कोरबा सहित अन्य संस्थानों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्था में निवासरत् सभी बच्चों को योगाभ्यास कराया गया।