गरियाबंद : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : जिले में उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 21, 2023

  • योग के विभिन्न विधाओं किया गया अभ्यास
  • अधिकारी-कर्मचारियों सहित नागरिकों ने किया योगाभ्यास

गरियाबंद(CITY HOT NEWS)//

नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर आज जिले में उत्साहपूर्ण वातावरण में योगाभ्यास किया गया। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम स्थानीय इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले, वनमण्डलाधिकारी श्री मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई ने सामूहिक योग किया। इस वर्ष ‘‘एक विश्व, एक स्वास्थ्य’’ थीम पर आधारित ‘‘हर घर आंगन योग’’ के संदेश के साथ योग दिवस मनाया गया।  
     सामूहिक योगाभ्यास में प्रातः 7 बजे से योग की विशिष्ट क्रियाओं का अभ्यास कराया गया, जिसमें अतिथिगण, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग सबसे अच्छा माध्यम है। योग करके हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मानसिक शांति के लिए योग एवं प्राणायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करें। योग से शरीर के साथ मन भी स्वस्थ्य रहता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि योग को आत्मसात कर जीवन को उज्ज्वल बनायें।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले ने कहा कि यदि हम नियमित रूप से योग करें तो कई प्रकार के बीमारियों से बच सकते हैं।  शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव रहित जीवन का माध्यम योग को बताया। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने जीवनचर्या में शामिल करने की अपील की। व्यक्ति को स्वयं योग करने के साथ ही अपने परिचितों को भी योग के लिए प्रेरित करना चाहिए। सभी ने योगाभ्यास करने के बाद प्रतिदिन योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।
     सामूहिक योग में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक श्री वरूण जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश ठाकुर, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू, उप संचालक समाज कल्याण श्री डी.पी. ठाकुर, नगर पालिका अधिकारी श्री टामसन रात्रे, कोषालय अधिकारी श्री बी.के. तिवारी, सीएमएचओ डॉ के.सी. उरांव, हरीश ठक्कर, रितिक सिन्हा, जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं तथा नागरिकगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।