कोण्डागांव : जिले के दूरस्थ धनोरा ईलाके को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मिली बड़ी सौगात…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 18, 2023
- मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं पर तेजी से अमल के फलस्वरूप धनोरा में आईटीआई शुरू, कॉलेज में भी शैक्षणिक सत्र 2023-24 से होगी पढ़ाई शुरू
कोण्डागांव (CITY HOT NEWS)//
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के दूरस्थ धनोरा ईलाके के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। गत वर्ष धनोरा प्रवास के दौरान भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा धनोरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की घोषणा की गई थी, जो राज्य शासन की स्वीकृति के साथ ही इस सत्र से प्रारंभ हो गयी है। धनोरा आईटीआई में इस वर्ष हिन्दी शीघ्रलेखन ट्रेड में उक्त क्षेत्र के युवाओं को प्रवेश देने प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बीते 1 जून से 11 जून तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किया गया था। उक्त आवेदन पत्रों के आधार पर काउंसलिंग के पश्चात हिन्दी शीघ्रलेखन ट्रेड के निर्धारित 24 सीटों पर युवाओं को प्रवेश दिया जायेगा। नवीन आईटीआई धनोरा के प्रभारी प्राचार्य श्री नरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि धनोरा आईटीआई वर्तमान में माध्यमिक शाला भवन धनोरा में संचालित किया जायेगा, इस दिशा में आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी कर ली गयी है। ऑनलाइन आवेदन के आधार पर आगामी दिनों में काउंसलिंग कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप धनोरा में इसी शैक्षणिक सत्र से नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति भी हाल ही में राज्य शासन द्वारा दी गयी है। इस नवीन महाविद्यालय के लिए प्राचार्य, सहायक प्राध्यापकों तथा अन्य पदों की स्वीकृति भी प्रदान की गयी है। उक्त नवीन कॉलेज में भी जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। जिससे इस दूरस्थ ईलाके के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए केशकाल या कोण्डागांव जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी। धनोरा में नवीन आईटीआई तथा नया कॉलेज शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह है और वे इस बड़ी सौगात के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहते हैं कि अब इस सुदूर ईलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलेगा। वहीं क्षेत्र के शिक्षकों ने इसे अन्दरूनी ईलाके के युवाओं को उच्च शिक्षा की ओर उन्मुख करने के लिए सराहनीय कदम निरूपित किया है।