रायपुर : मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बेनई से बम्बा मार्ग का भूमिपूजन कर सड़क निर्माण का किया शुभारंभ…

रायपुर (CITY HOT NEWS)//

खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज यहां सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम गिरूलडीह में ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने मंत्री श्री भगत का पारंपरिक नृत्य कर आत्मीय स्वागत किया। मं़त्री श्री भगत ने इस मौके पर सीतापुर को जशपुर से जोड़ने वाली बेनई से बम्बा मार्ग का भूमिपूजन कर सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। इस सड़क निर्माण की लागत 4 करोड़ 4 लाख रूपए है। 

मंत्री श्री भगत ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जलप्रदाय सुविधा मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम बेनई में जल-जीवन मिशन की शुरूआत की। उन्होंने ग्राम वासियों के मांग पर बेनई में विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की।