
महिला से अश्लील बातें करने वाला शिक्षक गिरफ्तार: सरकारी काम से फोन किया तो की गंदी बातें, फिर मैसेज कर करने लगा परेशान…
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में महिला से फोन पर अश्लील बातें करने के आरोपी सहायक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। सहायक शिक्षक जिले के खरसिया ब्लॉक के एक शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ है। FIR दर्ज होने के बाद से आरोपी टीचर फरार था। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। सहायक शिक्षक ताराचंद…