
सास-बहू के लिए महतारी वन्दन योजना की राशि है बहुत काम की
किसी से पैसे मांगने की नहीं पड़ती जरूरत कोरबा (CITY HOT NEWS)////विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम तुमान की रहने वाली सावित्री बाई और श्रीमती हिरन बाई दोनो सास बहू है। इन्हें कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से उधार में पैसे मांगने की आवश्यकता पड़ती थी। कई बार…