
सुशासन तिहार से दूर होंगी आम लोगों की समस्याएं…लैंगा, करतला और सलोरा में लगा समाधान शिविर…
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// सुशासन तिहार अन्तर्गत आज पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड के ग्राम लैंगा, विकासखंड करतला मुख्यालय में तथा कटघोरा ब्लाक के सलोरा क में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नये आवेदन भी प्राप्त किये गये। समाधान शिविर मे सुशासन तिहार अन्तर्गत प्राप्त आवेदन के निराकरण की जानकारी आवेदकों को वाचन कर दी…