
चिकन के पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद कर्मचारी को ग्राहक ने उठाकर पटका…सिर से खून निकलने लगा…कोमा में पहुंचा…एफआईआर दर्ज…
रायपुर// रायपुर में मुर्गा दुकान में चिकन के पैसे को लेकर कर्मचारी को एक ग्राहक ने उठाकर पटक दिया। जिससे वो कोमा में चला गया है। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि युवक के जमीन पर गिरने पर पटकने के बाद वह बेहोश हो गया। उसके सिर से…